मध्य प्रदेश में विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमंतू समुदाय के प्रतिभावान छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में सबका साथ-सबका विकास के ध्येय वाक्य को मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमंतू समुदाय के छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण के प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में रहने वाले विमुक्त, घुमंतू और अर्द्धघुमंतू यानी खानाबदोश लोगों को विकास का पूरा लाभ दिया जाएगा। इन समुदाय के प्रतिभावान छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनके करियर के लिए राज्य सरकार पूर्ण सहयोग करेगी।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply