Highlights

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदी दिवस पर शुभकामना संदेश दिया।

संदेश में हिंदी को एकता, अस्मिता और भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया।

सभी से हिंदी के अधिकतम प्रयोग और डिजिटल युग में इसे वैश्विक प्रभावी भाषा बनाने का आह्वान।

उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में हिंदी दिवस पर सामाजिक व शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित।

विभिन्न नेताओं व संगठनों ने भी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा –

“हिंदी हमारी एकता का आधार और अस्मिता की प्रहरी है। समस्त भारतीयों को एक सूत्र में पिरोती हमारी परंपराओं की संवाहिका हिंदी हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है। आइए, हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग एवं वैश्विक प्रसार हेतु संकल्पित हों, इसके विकास में भागीदार बनें और इसे डिजिटल युग की सबसे प्रभावी भाषा बनाएं।”

मुख्यमंत्री ने यह शुभकामना संदेश सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा किया।

राजनीतिक और सामाजिक संदर्भ

हिंदी दिवस का आयोजन पूरे देश में 14 सितम्बर को मनाया जाता है। इस दिन भारत की राजभाषा हिंदी के महत्व, विकास और प्रचार-प्रसार को रेखांकित किया जाता है।

योगी आदित्यनाथ का यह संदेश केवल उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए हिंदी भाषा को डिजिटल युग की प्रमुख और प्रभावशाली भाषा बनाने की दिशा में प्रेरणादायक माना जा रहा है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply