HIGHLIGHTS FIRST
- स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशनः संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि की त्रिवेणी- डॉ. मोहन यादव*
- मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लिखा ब्लाग ।
- युवाओं की मेधा, शक्ति को जाग्रत करने वाले स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था, “उठो,जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” विवेकानंद जी युवाओं को आशा और उम्मीद से देखते थे और युवा पीढ़ी को परिवर्तन का अग्रदूत मानते थे।
- स्वामी जी के लिये राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी पुस्तक “संस्कृति के चार अध्याय” में लिखा कि “अभिनव भारत को जो कुछ कहना था, वह विवेकानंद के मुख से उद्घोषित हुआ। अभिनव भारत को जिस दिशा में जाना था, उसका स्पष्ट संदेश विवेकानंद ने दिया।
- युवा शक्ति को राष्ट्र की मूलभूत चेतना और समाज निर्माण की ऊर्जा मानने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर उनके चरणों में शत-शत नमन।
- हमारे मार्गदर्शक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवा पीढ़ी की क्षमता को जाना, समझा और ज्ञान (GYAN) पर ध्यान का मार्गदर्शन दिया। इसमें “जी” से गरीब, “वाय” से युवा, “ए” से अन्नदाता और “एन” से नारी कल्याण की बात कही।
- सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिखा, हमने इस मिशन को “ज्ञान (GYAN) पर ध्यान” और मध्यप्रदेश की “युवा नीति-2023” को केन्द्र में रखकर आकार दिया है। इसका उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, रोज़गार के अवसर और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना है।
publicfirstnews.com