12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मप्र सरकार स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना की शुरूआत
मप्र के युवाओं और किसानों के लिए एक बड़ी खबर है …आज मोहन कैबिनेेट की बैठक में मप्र के युवाओं के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है …युवाओं को रोजगार देने के लिए मप्र सरकार लगातार बेहतर कार्य कर रही है जिसको लेकर … 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मप्र सरकार स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना की शुरूआत कर रही है ….मप्र में 27 % युवा है …मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्देश दिए है कि सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी अगले 5 साल का प्लान तैयार करे और युवाओं को रोजगाार दें
किसानों के लिए मप्र सरकार का क्रांतिकारी निर्णय
मप्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक फेडरेशन और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने अनुबंध किया..जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी …प्रत्येक गांव में सहकारिता समिति बनाई जाएगी…जिससे सहकारिता क्षेत्र विकसित होगा …युवाओं को रोजगार सृजन क्षमता भी आगे बढ़ेगा ..मप्र में हर गांव के अन्दर दूध उत्पादन है ..इसमें 5 साल के अंदर 1500 करोड़ का निवेश सरकार करेगी ..
PUBLICFIRSTNEWS.COM