- मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव राष्ट्रीय युवा दिवस पर करेंगे ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का शुभारंभ*
1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ की राशि होगी अंतरित
- 55 लाख हितग्राहियों को मिलेगी 335 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन
- 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के 27 करोड़ रुपये मिलेंगे स्वामी विवेकानंद की 18 हजार स्क्वेयर फीट में बन रही 3-डी रंगोली, बनेगा विश्व रिकॉर्ड मुख्यमंत्री भोपाल के सुभाष स्कूल में विद्यार्थियों के साथ करेंगे सूर्य नमस्कार राष्ट्रीय युवा दिवस पर शौर्य स्मारक में नि:शुल्क रहेगा प्रवेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मिशन के रूप में साकार करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ज्ञान से ध्यान के मंत्र के चार स्तंभों में से एक ‘युवा’ के सशक्तिकरण पर केन्द्रित ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर रवीन्द्र भवन सभागृह में प्रात: 11:30 बजे करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश के विकास में युवाओं की व्यापक क्षमताओं का उपयोग करने के उद्देश्य से तैयार किये गए इस मिशन का नामकरण युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के नाम पर किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपये, 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 335 करोड़ रूपये और 27 लाख बहनों के खाते में गैस रीफिलिंग के 27 करोड़ रूपये से अधिक की राशि अंतरित करेंगे।
publicfirstnews.com