मुख्यमंत्री नयाब सैनी ने अपने हालिया कैथल दौरे के दौरान स्वच्छता-योद्धा मातृशक्ति से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वच्छता-योद्धा हमारी सुरक्षा करते हैं – न सिर्फ गंदगी से, बल्कि स्वास्थ्य और बीमारी से जुड़े खतरों से भी। इनकी मेहनत से ही हम एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण पा रहे हैं।”

उन्होंने इन मातृशक्तियों के योगदान की सराहना करते हुए समाज में स्वच्छता के महत्व को बढ़ाने पर जोर दिया और सबको स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री नयाब सैनी ने स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील भी की।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.