HIGHLIGHT FIRST

दूसरे दिन सीएम डॉ.मोहन की बड़े निवेशकों से चर्चा

जेट्रो के अध्यक्ष से हुई विस्तृत चर्चा

ग्लाोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए दिया न्यौता

सीएम डाक्टर मोहन यादव ने अपनी जापान यात्रा के दूसरे दिन वहां के बड़े निवेशकों के साथ चर्चा की..सीएम ने जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष काताओका के साथ ही कई बड़े निवेशकों के साथ वन टू वन चर्चा की…

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सेमीकंडक्टर,एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स,एक्सटेडेड रियलिटी और ग्लाोबल कैप्टिव सेंटर क्षेत्रों के लिए विशेष नीतियां ला रही है…उन्होने कहा कि एमपी में ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेट के लिए अनुकूल माहौल है….

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply