मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 फरवरी को श्योपुर दौरे पर रहेंगे । 5 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़े जाएंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव इन चीतों को खुले जंगल में छोड़ेंगे। इसको लेकर कूनो नेशनल पार्क में तैयारियां शुरु हो गई हैं।
कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते नामीबिया दक्षिण अफ्रीका से आए थे। अब तक 12 चीते जीवित हैं। दो अग्नि और वायु चीते खुले में घूम रहे हैं। 10 चीते बाड़े में बंद हैं। कूनो प्रबंधन का कहना है कि चीतों को एक प्रक्रिया के तहत जंगल में छोड़ा जाना तय है, अब मौसम भी अनुकूल होता जा रहा है, ऐसे में जल्द ही और चीते छोड़े जाएंगे।
वायु चीता कूनो नेशनल पार्क की सीमा में है वहीं अग्नि चीता लगभग दस दिनों से पार्क की सीमा से बाहर श्योपुर शहर से सटे श्यामपुर के जंगल में डेरा डाले है। बाड़े में अभी 10 चीते और 12 शावक हैं, इसमें सबसे उम्रदराज आशा चीता के तीन शावक हैं, इस चीता को जंगल में छोड़ा जाएगा। जंगल में प्रजनन की दृष्टि से एक नर चीता को और छोड़ा जा सकता है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM