पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । राजेश सक्सेना ।

  • मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज ( सोमवार ) के तय कार्यक्रम :

प्रातः 10.10 बजे:
मुख्यमंत्री का विधानसभा में आगमन। l

प्रातः 10.30 बजे:
सदन में मंत्रणा परिषद आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर विचार विमर्श किया जायेगा ।

दोपहर 3 बजे:
समत्व भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक । इस बैठक में विभाग की प्रगति और आगामी योजनाओं पर चर्चा की जायेगी ।

सायं 4 बजे :
समत्व भवन में जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है ।

सायं 6.30 बजे:
अशोका लेक व्यू होटल में ओपन थियेटर आगमन

सायं 7.30 बजे:
छावा फिल्म का प्रदर्शन

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply