• HIGHLIGHTS FIRST
  • • मंत्री सारंग ने कहा, “जब-जब यथार्थ सामने आएगा, इतिहास जनता को बताया जाएगा तो कांग्रेस के पेट में दर्द होगा।”
    • उन्होंने आगे कहा, “औरंगजेब का महिमा मंडल करके उसे स्थापित करने वाली कांग्रेस के सामने यदि औरंगजेब की बर्बरता सामने आएगी तो उन्हें बुरा लगेगा ही।”
    • मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राजनीति में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ना, धर्म को धर्म से लड़ना, तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देना और कट्टरपंथियों व चरमपंथियों को संरक्षण देना उनकी पुरानी आदत है।
    • उन्होंने यह भी जोड़ते हुए कहा, “औरंगजेब को फॉलो करने वाले कांग्रेस नेता भूल रहे हैं कि अब इस तरह की मानसिकता इस देश में नहीं चलेगी।”

मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने औरंगजेब विवाद को लेकर कांग्रेस के रवैये पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इतिहास का सच उजागर होने पर कांग्रेस को बेहद चोट पहुंचेगी। उनका कहना है कि जैसे ही यथार्थ सामने आएगा, कांग्रेस के उन नेताओं को असली इतिहास का सामना करना पड़ेगा, जिसके परिणामस्वरूप उनके मन में गहरा आक्रोश उत्पन्न होगा।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.