पब्लिक फर्स्ट। नागपुर। ब्यूरो ।

गुरुवार को नागपुर हिंसा मामले में बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने धमकी देते हुए कहा कि सोमवार के दंगे तो सिर्फ एक छोटी घटना थी और भविष्य में इससे भी बड़े दंगे होंगे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और साइबर सेल ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया अकाउंट पर कड़ी कार्रवाई
  • 34 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई: अफवाह और हिंसा भड़काने के आरोप में साइबर सेल ने 34 सोशल मीडिया अकाउंट को ट्रैक कर कार्रवाई की है।
  • 10 FIR दर्ज: सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने और हिंसा को बढ़ावा देने वालों पर 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
  • कड़ी चेतावनी: महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
गिरफ्तारियां और जांच
  • अब तक 84 लोग गिरफ्तार: पुलिस ने मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • 19 आरोपियों को पुलिस कस्टडी: 19 आरोपियों को 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
  • VHP कार्यकर्ता भी हिरासत में: गिरफ्तार आरोपियों में आठ विश्व हिंदू परिषद (VHP) कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
  • 500 से ज्यादा लोगों को जुटाने का आरोप: मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान पर 500 से अधिक दंगाइयों को इकट्ठा करने और हिंसा को भड़काने का आरोप है।

मंत्री योगेश कदम ने साफ किया कि सरकार दंगाइयों और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस प्रशासन इस मामले में लगातार जांच कर रहा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply