उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता के बाद महाराष्ट्र सरकार साल 2027 में लगने वाले नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक के बाद नासिक कुंभ 2027 की तैयारियों पर कहा कि मैंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है वहां प्रयागराज महाकुंभ पर जो योजना बनाई गई है, करोड़ों लोग वहां पर आ रहे हैं, उस योजना को देखने के लिए यहां से सभी अधिकारियों की एक टीम प्रयागराज जाने वाली है और वहां के अधिकारी उनका मार्गदर्शन करेंगे।

Share.

Comments are closed.