- बस स्टैंड पर आग लगने से मची अफरा-तफरी!
- देर रात की घटना: बस में सो रहे खलासी की जलकर हुई मौत
- कोतवाली थाना क्षेत्र में दो बसें जलीं, आग का कारण रहस्य बना
- फायर ब्रिगेड ने किया आग पर काबू, लेकिन खलासी की जिंदगी नहीं बच सकी
- हरीश पनिका: बस आग में खोई एक अनकही कहानी
रात के अंधेरें में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में एक भीषण आग लग गई, जिसने वहां खड़ी दो बसों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। इस दौरान बस के अंदर सो रहे खलासी हरीश पनिका की जलने से मौत हो गई। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा सदमा रही, जिसने रात के समय बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मचा दी।
फायर ब्रिगेड की टीम घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, तब तक आग ने अपनी चपेट में दो बसों को पूरी तरह से ले लिया था।