मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को धार जिले के ग्राम खेड़ा से मध्यप्रदेश को 5800 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर 10 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह केवल सड़कें नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के विकास की नई रफ्तार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का ‘कायाकल्पित भारत’ का सपना अब साकार हो रहा है।
डॉ. यादव ने मंच से ऐलान किया कि आने वाले तीन वर्षों में मध्यप्रदेश का हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम गांव-गांव को सड़कों से जोड़ेंगे ताकि हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास का समान अवसर मिले।”

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश में अगले एक साल में 3 लाख करोड़ रुपए की लागत से रोड नेटवर्क का निर्माण पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश में डबल इंजन सरकार है, जो देश की अधोसंरचना को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।”
मुख्यमंत्री ने मंच से मालवा अंचल को लाभ पहुंचाने वाली परियोजनाओं की सूची केंद्रीय मंत्री को सौंपी, जिन्हें श्री गडकरी ने तत्काल स्वीकृति दे दी और निर्माण की समयसीमा भी तय कर दी।
डॉ. यादव ने कहा कि ये सड़कें सिंहस्थ जैसे बड़े आयोजनों की सफलता में भी मददगार साबित होंगी। साथ ही विकास के नए द्वार खोलेंगी।
समाचार का सार:
मध्यप्रदेश में अब विकास सिर्फ बातों में नहीं, ज़मीन पर दिखेगा। मोदी और गडकरी की जोड़ी, मुख्यमंत्री यादव की गति और जनता की उम्मीदें मिलकर प्रदेश को सड़क नेटवर्क के मामले में देश का नेतृत्वकर्ता बना सकती हैं।
publicfirstnews.com