HIGHLIGHTS FIRST

ब्लैकआउट से लेकर सायरन तक—CM का बड़ा ऐलान, इमरजेंसी की हर स्थिति से निपटने को तैयार हो रहा है MP

देश और दुनिया में बढ़ते आतंकी खतरे और सुरक्षा चुनौतियों के बीच मध्यप्रदेश अब किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कमर कस चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्री परिषद की बैठक से पहले बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि 7 मई को मध्यप्रदेश के पांच प्रमुख शहरों—इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी—में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि यह केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की रीयल टाइम परीक्षा है। उन्होंने बताया कि इस मॉकड्रिल के तहत कल शाम 4 बजे से सायरन बजाकर खतरे की सूचना देना, ब्लैकआउट करना, अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित रखना और घायलों को रेस्क्यू करने जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा।

डॉ. यादव ने यह भी जानकारी दी कि इस मॉकड्रिल के संचालन को लेकर सभी जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को विशेष और विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि कोई भी लापरवाही सीधे प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ मानी जाएगी।

यह मॉकड्रिल गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के 244 जिलों में आयोजित की जा रही है, लेकिन मध्यप्रदेश ने इसे और गंभीरता से लेते हुए इसे पूरी तरह इमरजेंसी मोड में अंजाम देने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री का यह सख्त रुख और स्पष्ट संदेश देश को यह बताने के लिए काफी है कि मध्यप्रदेश अब सिर्फ विकास की ही नहीं, सुरक्षा की भी राजधानी बनने की ओर बढ़ रहा है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.