उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। लोधा थाना क्षेत्र के चिकावटी गांव के पास फिरोजाबाद पुलिस की एक सरकारी वैन सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। इस भयावह टक्कर में एक दारोगा, दो कांस्टेबल और एक कैदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद पुलिस की यह गाड़ी एक अभियुक्त को लेकर बुलंदशहर जा रही थी। गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे — एक दारोगा, चार सिपाही और एक मुलजिम। जब यह सरकारी वैन लोधा इलाके से गुजर रही थी, तभी चिकावटी गांव के पास अचानक नियंत्रण खो बैठी और एक खड़े कैंटर में भीषण टक्कर मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, वहीं घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

इस हादसे ने न सिर्फ पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया, बल्कि यह सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि क्या लापरवाही, ओवरस्पीड या थकान इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी?

फिलहाल आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.