उज्जैन (मध्यप्रदेश) – शहर के नजरपुर-पनबिहार रोड पर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो घनिष्ठ मित्रों – हर्षवर्धन सिंह और रवि पाटीदार – की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक बाइक से पनबिहार की ओर जा रहे थे और एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने घटना से क्षुब्ध होकर वैन को आग के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर वैन चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद फरार हो गया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन में रखे लगभग ₹1 लाख के कपड़े जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुके थे। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक – हर्षवर्धन और रवि – नजरपुर गांव के निवासी थे और बचपन से ही एक-दूसरे के सबसे करीबी दोस्त माने जाते थे। उन्होंने साथ में स्कूलिंग की, साथ खेले और हर समय एक-दूसरे के साथ रहे।
दोनों के पिता किसान हैं। इस हादसे ने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि फरार वैन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
पुलिस ने वादा किया है कि जांच तेजी से की जा रही है और पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
