पब्लिक फर्स्ट । नेशनल डेस्क । नई दिल्ली ।

HIGHLIGHTS FIRST

  • आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  • सीजफायर के बाद क्या भारत निर्णायक युद्ध की ओर?

रात 8 बजे… जब पूरा देश टीवी स्क्रीन से चिपका होगा… जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देंगे… तब सवाल सिर्फ एक होगा – क्या भारत अब निर्णायक युद्ध की तैयारी में है?”

“सीजफायर के बाद अचानक प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश… क्या कोई बड़ा फैसला होने जा रहा है? क्या पाकिस्तान को अब आखिरी चेतावनी मिलने वाली है? या फिर भारत एक निर्णायक युद्ध के लिए तैयार है?”

“आज रात 8 बजे का ये संबोधन सिर्फ एक भाषण नहीं… ये भारत की अगली रणनीति का एलान हो सकता है। सीमाओं पर तनातनी, आतंक पर ताबड़तोड़ एक्शन… और अब सीधे प्रधानमंत्री का संदेश… साफ है – भारत अब निर्णायक मोड़ पर है।”

“हम आपको दिखाएंगे आज का पूरा विश्लेषण – मोदी क्या कह सकते हैं, सेना की क्या तैयारी है, और पाकिस्तान को कितना बड़ा झटका लग सकता है।”

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.