पब्लिक फर्स्ट । नई दिल्ली। ब्यूरो ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सबसे तीखा हमला बोला। यह सिर्फ संबोधन नहीं, भारत की नई नीति की घोषणा थी। पीएम ने साफ कर दिया — “अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा, अब बात सिर्फ आतंक और POK पर होगी।”

मोदी का बड़ा ऐलान — खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता!

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब दो टूक नीति पर चलेगा। “आतंकवाद को पनाह देने वालों से न दोस्ती, न व्यापार, न पानी।” पाकिस्तान को यह समझना होगा कि अब भारत बदल चुका है।

अगर आतंक नहीं रुका तो पाकिस्तान मिटेगा — पीएम मोदी की खुली चेतावनी

प्रधानमंत्री ने कहा कि “अगर आतंक नहीं रुका, तो पाकिस्तान अपने ही विनाश की ओर बढ़ेगा।” भारत अब आतंक के ठिकानों पर प्रहार करने में हिचकेगा नहीं। “हमने पहले भी बहावलपुर की आतंकी यूनिवर्सिटी को तबाह किया, अब भी जरूरत पड़ी तो दुहराएंगे।”

आतंकी ठिकानों पर सीधा हमला — ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा

पीएम ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को चुन-चुनकर खंडहर बना दिया। 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया, पाकिस्तानी सेना के अधिकारी उनके जनाजे में शामिल होने को मजबूर हो गए।

तीन दिन में पाक को चटाई धूल — एयरबेस पर भारत का वार

भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया, जहां उन्हें घमंड था। ट्रैकिंग ड्रोन्स और मिसाइलों को तिनके की तरह तबाह कर दिया गया। पाकिस्तान पूरी दुनिया में गिड़गिड़ा रहा था कि कोई युद्ध रुकवाए।

पाकिस्तान की बौखलाहट — मंदिर, गुरुद्वारे और स्कूल पर हमला

बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखाई — भारत के नागरिक, स्कूल और मंदिर निशाने पर थे। लेकिन भारत ने जवाब ऐसा दिया कि आतंक के अड्डे राख हो गए।

‘हमने जवाबी कार्रवाई स्थगित की है, खत्म नहीं’ — मोदी का बड़ा संकेत

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा — “जवाबी कार्रवाई सिर्फ स्थगित की है, खत्म नहीं।” पाकिस्तान को अब भारत के मूड और नीति से डरना होगा। “आगे क्या होगा, ये उनके रवैये पर निर्भर है।”

हर फ्रंट पर तैयार है भारत — आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, BSF अलर्ट पर

मोदी ने देश को भरोसा दिलाया — “हमारी आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, BSF और पैरा मिलिट्री पूरी तरह अलर्ट पर है।” अब हम अपनी शर्तों पर कार्रवाई करेंगे, और हर उस जगह तक पहुंचेंगे जहां आतंक की जड़ें फैली हैं।

“ये युग युद्ध का नहीं, लेकिन आतंक का भी नहीं” — मोदी का दुनिया को संदेश

मोदी ने वैश्विक समुदाय को भी कड़ा संदेश दिया — “अगर पाकिस्तान को बचना है, तो आतंक का इंफ्रास्ट्रक्चर खत्म करना होगा।” अब ‘टेरर, ट्रेड और टॉक’ एक साथ नहीं चल सकते।

Made in India हथियारों की ताकत दिखी — अब विदेशी निर्भरता नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने इस संघर्ष में Made in India डिफेंस इक्यूपमेंट की ताकत दिखाई है। “अब आत्मनिर्भर भारत सिर्फ नारा नहीं, हमारी ताकत है।”

अंत में पीएम मोदी का प्रण — आतंक का जवाब देंगे, हर मोर्चे पर देंगे

“भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो हम जवाब अपने शर्तों पर देंगे। आतंक के आकाओं और आतंकियों में अब कोई फर्क नहीं किया जाएगा।”

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.