नई दिल्ली/हरियाणा:
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक बड़े खुलासे में हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि ज्योति ने पाकिस्तान के लिए जासूसी की, जिसके तहत देश की संवेदनशील जानकारी साझा की गई। NIA ने इस मामले में ज्योति समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है


क्या है पूरा मामला?

जांच एजेंसी के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा 2023 में पाकिस्तान गई थी, जहां वह कथित रूप से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आई।
वापस आने के बाद वह अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से जानकारी एकत्रित करने और साझा करने के काम में लिप्त पाई गई।

ज्योति की सोशल मीडिया उपस्थिति काफी मजबूत है और वह व्लॉग्स व ट्रैवल कंटेंट बनाकर युवाओं के बीच लोकप्रिय हो चुकी थी। हालांकि, अब जांच में सामने आया कि उसका उद्देश्य केवल वीडियो बनाना नहीं, बल्कि सूचना संग्रह और संवेदनशील डाटा को ट्रांसफर करना था।


NIA का दावा

NIA के अनुसार, गिरफ़्तार किए गए अन्य पांच आरोपियों के साथ मिलकर ज्योति ने:

  • सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों से संबंधित जानकारी एकत्रित की
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेशी एजेंसियों को सूचनाएं साझा कीं
  • सोशल मीडिया की आड़ में जासूसी नेटवर्क चलाया

NIA अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके नेटवर्क की पहुंच कितनी बड़ी थी और क्या इससे पहले भी जानकारी बाहर गई है।


कौन हैं बाकी आरोपी?

NIA ने फिलहाल शेष पांच आरोपियों की पहचान गुप्त रखी है, लेकिन जांच एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि ये सभी सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों के जरिए पाकिस्तान से लगातार संपर्क में थे


आगे की कार्रवाई
  • सभी आरोपियों को दिल्ली लाया गया है
  • राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और UAPA के तहत मामला दर्ज
  • डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन, लैपटॉप और दस्तावेज जब्त

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.