विश्व हिंदू परिषद और अशोक सिंघल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही ‘रन फॉर राम’ यात्रा का आज भव्य स्वागत भोपाल विभाग में किया गया। यह ऐतिहासिक यात्रा 30 अप्रैल 2025 को श्री सोमनाथ मंदिर (गुजरात) से प्रारंभ हुई थी और 37 दिनों की यात्रा पूरी कर 1761 किलोमीटर का सफर तय करते हुए अयोध्या धाम में संपन्न होगी।

यात्रा का उद्देश्य युवाओं को श्रीराम के जीवन चरित्र से जोड़ना, सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि मानने की प्रेरणा देना है। इस यात्रा में प्रतिदिन 51 किलोमीटर पदयात्रा कर रहे हैं डॉ. नरेंद्र सिंह यादव, जो हरियाणा के एक छोटे से गाँव से आते हैं। उन्होंने न सिर्फ एम.ए. तक शिक्षा प्राप्त की है, बल्कि विश्व के 7 महाद्वीपों की ऊँची चोटियों पर चढ़कर नया रिकॉर्ड भी कायम किया है।

इससे पहले डॉ. नरेंद्र ने ‘रन फॉर राम’ अल्ट्रा मैराथन को रामेश्वरम से अयोध्या (2513 किमी / 47 दिन) और बूढ़ा अमरनाथ से अयोध्या (1600 किमी / 32 दिन) तक सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। वे वर्ल्ड किंग अवॉर्ड और अनेक राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं।

आज भोपाल में इस यात्रा का स्वागत ग्राम फंदा में हुआ। इस मौके पर प्रांत सह संयोजक लोकेन्द्र मालवीय, विभाग मंत्री जीवन शर्मा, विभाग सह संयोजक अभिजीत सिंह राजपूत एवं जिला मंत्री चंद्रप्रकाश सबनानी की मौजूदगी रही। उन्होंने यात्रा का भव्य स्वागत कर युवाओं से श्रीराम के जीवन मूल्य अपनाने का आह्वान किया।

समापन पंक्ति:
‘रन फॉर राम’ यात्रा न केवल धार्मिक जागरूकता की मिसाल है, बल्कि यह एक राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को प्रेरित करने का विराट संकल्प भी है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply