उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश में आई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों को लेकर अधिकारियों को तत्परता से राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जनहानि, पशुहानि और फसल नुकसान की स्थिति में तुरंत राहत राशि वितरित करने तथा घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा:

  • अधिकारी तत्काल प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करें और सर्वे करें
  • जनहानि व पशुहानि होने पर राहत राशि का वितरण तुरंत किया जाए
  • घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो
  • फसलों की क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए
  • जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए

प्रदेश सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.