मध्यप्रदेश में कृषि और उद्योग के संगम को समर्पित ऐतिहासिक पहल करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी है कि आगामी 26 मई को नरसिंहपुर जिले में ‘कृषि उद्योग समागम 2025’ का भव्य शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस समागम का उद्देश्य कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देना, खाद्य प्र-संस्करण में निवेश लाना, और किसानों को बेहतर बाजार से जोड़ना है।
नीति निर्माण, संवाद और साझेदारी का मंच
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समागम उद्योगपतियों, कृषक उत्पादक संगठनों (FPOs) और नीति-निर्माताओं के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। इससे निवेशकों को न केवल नीति प्रस्तुति के अवसर मिलेंगे, बल्कि कृषकों से सीधे जुड़ने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
सिंचाई में क्रांति: लक्ष्य 100 लाख हेक्टेयर
डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सिंचाई की क्षमता को 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 55 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाया है, और अब सरकार का लक्ष्य है कि यह क्षमता 100 लाख हेक्टेयर तक पहुंचे। यह परिवर्तन किसानों की उत्पादन क्षमता को कई गुना बढ़ा देगा।
नर्मदापुरम बनेगा औद्योगिक हब
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में नर्मदापुरम को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। हाल ही में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है और ज़िले में उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया तेज़ की जा रही है।
सिवनी मालवा में विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान सिवनी मालवा में 97.07 करोड़ रुपये की लागत के 31 कार्यों का लोकार्पण और 102.94 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 48 कार्यों का भूमिपूजन भी किया। यह विकास कार्य सिवनी मालवा को नए युग की ओर ले जाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
