26 से 28 मई 2025 तक नरसिंहपुर में आयोजित हो रहे ‘कृषि उद्योग समागम 2025’ में मध्यप्रदेश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए नई उम्मीदें और अवसर उभरेंगे। इस त्रि-दिवसीय समागम का शुभारंभ उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ करेंगे, जिसमें राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
समागम का उद्देश्य प्रदेश की कृषि-आधारित अर्थव्यवस्था को नवाचार, निवेश और रोजगार के नए आयामों से जोड़ना है। नरसिंहपुर को कृषि उद्योगों का केंद्र बनाने के साथ ही यहां के किसानों को नई तकनीकों, एग्री-टेक और प्रोसेसिंग के माध्यम से मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गन्ना उत्पादक किसानों के हित में शुगर इंडस्ट्री निवेशकों से संवाद करेंगे और प्रदेश की प्रोत्साहन नीतियों पर चर्चा करेंगे। समागम में किसान हितैषी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को हितलाभ प्रदान किए जाएंगे, साथ ही कृषि निवेश समूहों से भी व्यापक संवाद होगा।
समागम में कृषि यंत्र, ड्रोन, एआई उपकरण, जैविक व नैनो उर्वरक, जल कृषि मॉडल, प्राकृतिक खेती के लाइव डेमोंस्ट्रेशन के साथ ही तकनीकी ज्ञान व परामर्श सत्र आयोजित होंगे। 8 विभागों के 90 से अधिक स्टॉल किसानों को आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे।
‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत नरसिंहपुर की तुअर दाल को प्रदेश की पहचान के रूप में स्थापित किया गया है, जो स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का मील का पत्थर है। इस समागम से नरसिंहपुर क्षेत्र में कृषि और उद्योग का समन्वय बेहतर होगा तथा प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
इस महापर्व में जनप्रतिनिधि, कृषि उद्यमी, निर्यातक, किसान संगठन, एफपीओ और बड़ी संख्या में किसान भाई भाग लेंगे, जो मध्यप्रदेश को कृषि नवाचार एवं उद्योग का राष्ट्रीय केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
