भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के भव्य अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई, शनिवार को सुबह 11:15 बजे जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत और आधारभूत विकास का संगम बनेगा।
लोकमाता पर डाक टिकट और ₹300 स्मृति सिक्का जारी करेंगे
इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को समर्पित एक विशेष स्मारक डाक टिकट और ₹300 मूल्य का स्मृति सिक्का जारी करेंगे, जिसमें लोकमाता की छवि अंकित होगी। इसके माध्यम से देश की महान नारी शक्ति को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से महिला कलाकार होंगे सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एक जनजातीय, पारंपरिक और लोक कलाओं में योगदान देने वाली महिला कलाकार को “राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार” से सम्मानित भी करेंगे, जिससे ग्रामीण और परंपरागत कला में महिलाओं की भूमिका को सराहा जाएगा।
सिंहस्थ 2028 के लिए ₹860 करोड़ से घाट निर्माण का शिलान्यास
इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के अंतर्गत ₹860 करोड़ की लागत से क्षिप्रा नदी पर घाट निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जिससे यह धार्मिक आयोजन और अधिक सुव्यवस्थित और भव्य बन सकेगा।
दतिया-सतना में दो नए हवाई अड्डों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के दतिया और सतना जिलों में दो नए हवाई अड्डों का उद्घाटन भी करेंगे। यह सुविधा विंध्य क्षेत्र को सीधी हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और क्षेत्रीय विकास में नई ऊर्जा भरेगी।
इंदौर मेट्रो येलो लाइन पर यात्री सेवा की शुरुआत
इसके अतिरिक्त, इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं की शुरुआत भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जाएगी, जिससे शहर में यातायात दबाव कम होगा और सार्वजनिक परिवहन अधिक सुगम बनेगा।
₹480 करोड़ से अटल ग्राम सुशासन भवनों की नींव रखी जाएगी
प्रधानमंत्री इस मौके पर ₹480 करोड़ की लागत से 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए पहली किस्त का ई-संस्थान भी करेंगे, जिससे ग्राम पंचायतों में स्थायी अधोसंरचना का विकास संभव होगा और ग्रामीण शासन व्यवस्था सशक्त होगी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
