उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को एक विशेष आध्यात्मिक दृश्य देखने को मिला, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
स्मृति ईरानी ने महाकाल के गर्भगृह की चौखट पर श्रद्धा से शीश नवाया और नंदी हॉल में बैठकर शिव आराधना की। इस पावन अवसर पर महाकाल मंदिर के पुजारी संजय गुरु द्वारा उनका विधिवत पूजन-अर्चन करवाया गया। महाकाल मंदिर समिति द्वारा उन्हें बाबा महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्मृति ईरानी की बाबा महाकाल से प्रार्थना
मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने गहरी भावनाओं के साथ कहा,
“मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं कि बाबा महाकाल ने मुझे दर्शन दिए। मेरी प्रार्थना है कि देश के हर परिवार में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे। हमारे वीर सैनिकों और उनके परिवारों पर बाबा महाकाल की कृपा बनी रहे।”
उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा महाकाल उन्हें अपनी शरण दें। साथ ही उन्होंने देश की सांस्कृतिक विरासत को याद दिलाते हुए कहा कि,
“यह वह देश है, जिसने शक्ति स्वरूपा को पूजा है। हर बहन का सिंदूर सुरक्षित रहे — यही हमारी मातृभूमि की आत्मा है।”
महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन का सिलसिला जारी
महाकाल मंदिर, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख है, लगातार राजनेताओं, कलाकारों और श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक गरिमा और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक यह मंदिर हर दिन हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना रहता है।