प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस अवधि को “भारत का स्वर्णिम युग” करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में हर संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने का कार्य किया है। विकास, जनकल्याण, देश की प्रतिष्ठा, आर्थिक मजबूती और समाज के हर वर्ग के जीवन में सुधार जैसे हर पहलू पर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। मंत्री सारंग ने कहा,

“यह 11 वर्ष देश के लिए सुनहरे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से प्रगति की ओर बढ़ा है, चाहे बात गांवों की हो या शहरों की, हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हुआ है।”

मंत्री सारंग का कांग्रेस पर हमला

मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटा जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के हालिया बयानों को यथार्थपरक बताते हुए कहा, “लक्ष्मण सिंह हमेशा सच बोलते हैं, लेकिन नेहरू परिवार को यह बर्दाश्त नहीं होता। कांग्रेस अब साम्राज्यवादी सोच से ग्रस्त हो चुकी है, जहां लोकतंत्र सिर्फ दिखावे की चीज़ बनकर रह गया है।” उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस में वास्तव में लोकतांत्रिक संवाद की संस्कृति होती तो लक्ष्मण सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं की बातों को सुना जाता, न कि उन्हें कार्रवाई की धमकी दी जाती।

कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर भी मंत्री सारंग ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया केवल अपने गुर्गों को पद देने और फेस सेविंग के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस गुटों और गिरोहों में बंटी है। सबसे बड़ा भितरघात खुद उसके केंद्रीय नेतृत्व में है। जिन ऑब्जर्वरों को भेजा गया है, उनके अपने राज्य में भी लोग उन्हें भितरघाती मानते हैं।”

अंत में मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन और लोकतांत्रिक व्यवस्था सिर्फ एक ढकोसला बनकर रह गई है। यदि वास्तव में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान होता, तो आज नेहरू परिवार का उस पर कब्ज़ा नहीं होता। सभी फैसले ऊपर से थोपे जाते हैं, जिससे ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता हाशिये पर चले गए हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.