विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के नाम का अवैध उपयोग करने वाले चार पहिया वाहनों पर उज्जैन में बड़ी कार्रवाई की गई है। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उन वाहनों को पकड़ा जिन पर बजरंग दल की नेम प्लेट अवैध रूप से लगाई गई थी। ये वाहन उज्जैन से ओंकारेश्वर तक सवारी ढोने का कार्य कर रहे थे और बजरंग दल के नाम का दुरुपयोग कर टोल टैक्स, पार्किंग शुल्क और पुलिस कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे थे।
बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सोनू जैन ने बताया कि उन्हें कई दिनों से ऐसी गाड़ियों की जानकारी मिल रही थी। जैसे ही पुष्टि हुई, कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ जनों को जानकारी दी और कार्रवाई करते हुए महाकाल ब्रिज क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान करीब 12 गाड़ियां ऐसी पाई गईं जिन पर बजरंग दल की नेम प्लेट लगी हुई थी।
कार्यकर्ताओं ने मौके पर नेम प्लेट उतरवाकर वाहन चालकों को कड़ी समझाइश दी कि वे भविष्य में संगठन के नाम का गलत इस्तेमाल न करें। सोनू जैन ने बताया कि 100 से अधिक गाड़ियों में इस तरह की नेम प्लेट लगी होने की सूचना मिली है, जिसके आधार पर प्रति दिन कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि आगे से कोई वाहन बजरंग दल की फर्जी नेम प्लेट के साथ पकड़ा गया, तो उसमें तोड़फोड़ की जिम्मेदारी पूरी तरह वाहन चालक की होगी। संगठन की छवि खराब करने की मंशा से किया गया कोई भी कार्य सख्त कार्रवाई की श्रेणी में आएगा।
विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि इस तरह की गतिविधियों से संगठन की साख पर बुरा असर पड़ता है, क्योंकि कई बार ऐसे फर्जी नाम वाले वाहन अपराधों या दुर्घटनाओं में शामिल पाए जाते हैं।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
