भोपाल
मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि यह तय करना मुश्किल हो गया है कि कांग्रेस में संगठन का “सृजन” हो रहा है या नेताओं का “विसर्जन”

शर्मा ने अपने बयानों में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति पर व्यंग्य करते हुए कहा कि अब पार्टी में आदमी बचे नहीं हैं, और जो बचे हैं उन्हें शंका के दायरे में डालकर ‘फूल छाप’ बना दिया गया है। उन्होंने कहा, “अब तो जो कांग्रेस का टिकट लेता है, वो भी बीजेपी वाला बन जाता है।”

उन्होंने आगे कहा

“कांग्रेस में अब एक ही पेड़ बचा है, उसी के नीचे बैठकर सारे निर्णय लिए जा रहे हैं।” उनके अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आजकल यही डर सता रहा है कि “कहीं सामने वाला मोदी का आदमी न हो।”

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अब उस स्थिति में पहुँच गई है जहाँ ‘जय श्री राम’ बोलने वाला भी कांग्रेस की नजर में संदिग्ध हो जाता है। उन्होंने कांग्रेस में चल रहे आपसी अविश्वास और नेतृत्व संकट को उजागर करते हुए कहा कि पार्टी का सृजन और विसर्जन दोनों एक साथ हो रहा है।

शर्मा के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में गर्माहट पैदा कर दी है और कांग्रेस की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.