गंज बासौदा – 15 जून 2025 को रविवार दोपहर काशी मैरिज गार्डन, महाराणा प्रताप चौक में Arogya Bharti की जिला बैठक एवं प्रबोधन कार्यक्रम स्वास्थ्‍य और जागरूकता के संदेश से परिपूर्ण हुआ। मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष Dr. Rajesh Sharma (नर्मदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, मध्य प्रदेश), संगठन सचिव श्री मुकेश दीक्षित और प्रांत सचिव डॉ. ओम प्रकाश सोनी की उपस्थिति में सामाजिक स्वास्थ्य सेवाओं पर आधारित मुहिम को नई दिशा मिली।

  • कार्यक्रम की रूपरेखा ये रही : • जिला परिचायात्मक बैठक, स्वागत में चाय‑नाश्ता • दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन, श्री मुकेश दीक्षित द्वारा परिचय‑प्रबोधन • Dr. Rajesh Sharma द्वारा मुख्य विषयोपरांत प्रबोधन

“आध्यात्मिकता से स्वस्थ राष्ट्र की ओर”

•   विशिष्ट अतिथि व अध्यक्ष का संबोधन
•   समापन में शांति पाठ

मुख्य बिंदु – Highlights

•   डॉ. राजेश शर्मा ( Dr. Rajesh Sharma ) ने आरोग्य भारती (  Arogya Bharti ) ने स्वास्थ्य‑जागरूकता के प्रति व्यापक दृष्टिकोण पेश किया

•   कार्यक्रम में चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवक और जागरुक आम लोगों की सक्रिय भागीदारी रही 

•   पहचान किए गए स्वास्थ्य‑प्रोत्साहन के पाँच उपयोगी आयाम – आयुर्वेद, योग, पर्यावरण, ग्रामीण विकास व आपदा प्रबंधन  


• ग्रामीण क्षेत्रों में ‘स्वस्थ ग्राम योजना’ जैसी पहल से सकारात्मक परिणाम मिले – यह गांव‑आधारित स्वास्थ्य मॉडल जल्द ही मध्य भारत में लागू किया जाएगा

डॉ. राजेश शर्मा के द्वारा नवऊर्जा और बड़ा दृष्टिकोण

Dr. Rajesh Sharma, जो स्वास्थ्य‑सेवा क्षेत्र से आयु‑विस्तार और अनुभव लाए हैं, उन्होंने उपस्थित समाज को आर्थिक सहजीवन, आध्यात्मिक स्वास्थ्य और सबका सम्मिलित कल्याण तक पहुँचाने का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

उनके अनुसार:

“एक स्वस्थ राष्ट्र उसी दिन बनेगा, जब हर व्यक्ति, हर परिवार और हर बस्ती तक स्वास्थ्य‑जागरूकता पहुंची होगी।”

  • डॉ. राजेश शर्मा का विजन :
    हर गांव हर बस्ती – घर‑घर पहुंचे आरोग्य भारती का स्वास्थ्य अभियान
    • योग, आयुर्वेद, स्वच्छता‑जागरूकता के केंद्रित कार्यशालाएँ
    • भावनात्मक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को जोड़ने वाले कार्यक्रम

इन पहलों की प्रेरणा में, Arogya Bharti अब समग्र स्वास्थ्य-प्रमोशन की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

आरोग्य भारती मध्यभारत प्रान्त के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा जिला गंजबासौदा पहुंचे और दायित्ववान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की विस्तृत बैठक ली। आज कार्यकारिणी में नवीन पदाधिकारियों की घोषणा भी की।

बैठक के पश्चात जिला टोली द्वारा आयोजित “आध्यात्मिकता से स्वस्थ राष्ट्र की ओर” विषय पर प्रबोधन में डॉ राजेश शर्मा अपने विचार रखते हुए कहा कि वास्तव में राष्ट्र कभी भी बिना आरोग्य के परम वैभव को प्राप्त नही कर सकता ।
जब तक किसी देश का हर नागरिक शारिरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण स्वस्थ्य नही होता तब तक वह उन्नत राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान नही दे सकता।

आरोग्य भारती के माध्यम से हम हर एक व्यक्ति के जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 24 से अधिक आयामो को केंद्र में रखकर उसके सम्पूर्ण आरोग्य हेतु कार्य करते हैं।

सभी को आरोग्य भारती के इस प्रकल्प से जुड़कर स्वयं को, परिवार को, ग्राम को और अंततोगत्वा राष्ट्र को स्वस्थ्य बनाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती भारती मध्यभारत प्रान्त के सचिव श्री ओम प्रकाश सोनी जी, आरोग्य भारती जिला गंज-बासौदा के जिले के संयोजक श्री जगदीश यादव जी, डॉ राकेश सिंह दांगी जिला सहसंयोजक, सहित बड़ी संख्या में आरोग्य भारती के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जय भगवान धनवंती जी की।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.