1 जुलाई से नए किराए लागू, AC और नॉन‑AC दोनों में बदलाव

1 जुलाई से नॉन‑एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया ₹0.01/km, और एसी क्लास में ₹0.02/km की वृद्धि की जा रही है।


प्रतिफल: ₹500–₹1000 KM सफर पर सिर्फ ₹10–₹20 की बड़ी छूट

500 KM सफर पर नॉन‑AC में ₹5 व AC में ₹10 का अतिरिक्त चंदा लगेगा; वहीं 1000 KM के सफर पर AC यात्रियों को सिर्फ़ ₹20 और नॉन‑AC को ₹10 अतिरिक्त चुकाने होंगे।


सभी ट्रेनों पर लागू नहीं – छोटे सफर से कोई फर्क नहीं

500 KM तक की सेकेंड क्लास यात्रा पर कोई बढोतरी नहीं होगी। स्तरयात्रा पर कोई असर नहीं होगा, सिर्फ बड़े सफर को लक्ष्य किया गया है।


5 सवाल – जवाब में समझिए वजह और जमीनी असर

सवालजवाब
1. क्यों बढ़ा किराया?5 साल का फ्रीज़ हटने के बाद बढ़ती रख‑रखाव लागत और खर्च के मद्देनज़र मामूली बढ़ोतरी।
2. कितना महंगा होगा?नॉन‑AC में 1 पैसे/km, AC क्लास में 2 पैसे/km बढ़ेगा।
3. सभी ट्रेनों पर असर?नहीं—500 KM तक की सेकेंड क्लास यात्राएं अभी पहले जैसी हैं।
4. जानकारी कहां से मिलेगी?IRCTC या IndianRail.gov.in, और 139 हेलीपलाइन पर।
5. टिकटिंग नियम बदलेंगे?1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार लिंक + 15 जुलाई से आधार OTP अनिवार्य।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.