AISATS कर्मचारियों की पार्टी का वीडियो वायरल, Air India सख्त

Air India ने अपने ग्राउंड हैंडलिंग यूनिट AISATS के चार कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा है। यह कदम उस समय उठाया गया जब सोशल मीडिया पर एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जो 20 जून को गुरुग्राम ऑफिस में रिकॉर्ड किया गया था। यह पार्टी अहमदाबाद प्लेन हादसे के सिर्फ 8 दिन बाद आयोजित की गई थी, जिसमें 270 लोगों की जान गई थी।

Air India ने दी संवेदना, कहा- ये आचरण अस्वीकार्य

Air India ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, “अहमदाबाद प्लेन हादसे की दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ हमारी पूरी संवेदनाएं हैं। वीडियो में दिख रहा व्यवहार हमारी कंपनी की नीति के खिलाफ है। हमने जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।”

सोशल मीडिया पर निंदा, Air India की संवेदनशीलता पर उठे सवाल

जैसे ही वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पार्टी की तीखी आलोचना की। कई लोगों ने सवाल किया कि “एक इतने बड़े हादसे के बाद कोई कैसे जश्न मना सकता है?” Air India को इस घटना को लेकर ट्रोल भी किया गया और उसकी संवेदनशीलता पर सवाल उठे।

12 जून को हुआ था बड़ा हादसा – 270 की मौत

Air India की फ्लाइट AI 171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 241 यात्री और 11 क्रू मेंबर सहित कुल 270 लोगों की मौत हो गई। सिर्फ एक यात्री इस हादसे में बच पाया।

DGCA ने 3 वरिष्ठ अधिकारियों को हटाया

DGCA ने हादसे के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए Air India के तीन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया। इनमें डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग मैनेजर पिंकी मित्तल, और प्लानिंग अधिकारी पायल अरोड़ा शामिल हैं। इन्हें एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते हटा दिया गया।

मेडे कॉल भेजने के बाद संपर्क टूटा

विमान ने 12 जून को दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों में पायलट ने “मेडे कॉल” भेजा। इसके बाद एटीसी से संपर्क टूट गया। अंतिम सिग्नल 190 मीटर की ऊंचाई पर मिला था। विमान में दो अनुभवी पायलट और 10 केबिन क्रू मौजूद थे।

हादसे में पूर्व CM विजय रूपाणी का निधन

इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी दुखद निधन हो गया। फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री थे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.