गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर-57 से आई एक सनसनीखेज खबर में स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये हत्या उनके ही पिता दीपक यादव ने की है। राधिका की उम्र मात्र 25 वर्ष थी और उन्होंने स्टेट व इंटरनेशनल लेवल पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। उनकी इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) युगल रैंकिंग 113 थी।
घटना के वक्त घर में थे परिवार के सभी सदस्य
घटना गुरुग्राम स्थित घर की है, जहां पर राधिका, उनके पिता दीपक यादव, मां मंजू और चाचा कुलदीप मौजूद थे। चाचा कुलदीप के अनुसार, सुबह 10:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वे ऊपर पहुंचे तो देखा कि राधिका रसोई में खून से लथपथ पड़ी थी और ड्राइंग रूम में दीपक की लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी थी।
दीपक यादव गिरफ्तार, हथियार जब्त
पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दीपक, राधिका द्वारा चलाए जा रहे टेनिस अकैडमी से असंतुष्ट था और चाहता था कि वह अकैडमी बंद कर दे।
राधिका का पोस्टमार्टम किया जा चुका है, और फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट सामने लाई जाएगी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
