पब्लिक फर्स्ट। शाजापुर। संदीप शर्मा।
शाजापुर जिले में आगामी शनिवार, 13 सितंबर 2025 को जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया जाएगा। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आनंद कुमार तिवारी ने जिला न्यायालय और नगर पालिका के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण निपटारा करना है। इससे नागरिकों का समय और धन दोनों की बचत होगी और उन्हें शीघ्र न्याय प्राप्त होगा।
क्या होगा खास?
- ट्रैफिक चालान माफी और वाहन संबंधित मामलों का निपटारा
- राजीनामा योग्य सिविल, पारिवारिक एवं अन्य प्रकरणों का समाधान
- नागरिक 2 दिन पूर्व ऑनलाइन/ऑफलाइन अपॉइंटमेंट लेकर सुविधा अनुसार उपस्थित हो सकते हैं
- अधिवक्ताओं और नागरिकों से अधिकतम भागीदारी की अपील
नागरिकों के लिए जरूरी निर्देश
- अपने जरूरी दस्तावेज साथ लाएँ (चालान की कॉपी, वाहन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस आदि)
- समझौते योग्य मामले प्राथमिकता से रखे जाएंगे
- मौके पर ही निर्णय देकर मामलों का समापन किया जाएगा
इस आयोजन में जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, जिला विधिक सहायता अधिकारी, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ता और न्यायालय कर्मचारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर लगातार बैठकें और प्रचार अभियान चलाए जा रहे हैं।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री तिवारी ने अधिवक्ताओं से भी अपील की कि वे इस जनहितकारी पहल को सफल बनाने में न्यायालय का सहयोग करें।
