भोपाल हाट परिसर में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारत की पहचान आदिकाल से ही स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा –
“हमारे गाँव पहले से ही आत्मनिर्भर थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत फिर से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। चाहे बड़े उद्योगपति हों या छोटे उद्यमी – सभी अपनी मेहनत से गाँव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके लिए स्वदेशी को अपनाना ही समय की सबसे बड़ी जरूरत है।”
छोटे समूहों को प्रोत्साहन और समाजहित में योगदान
डॉ. यादव ने कहा कि हमें छोटे-छोटे समूहों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि वे अपने-अपने तरीके से समाजहित में योगदान कर सकें।
दशहरे की परंपरा और शस्त्र पूजन
मुख्यमंत्री ने दशहरे पर होने वाले रावण दहन और शस्त्र पूजन की परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वर्ष भी ये पर्व पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत
उन्होंने कहा –
“यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मध्यप्रदेश आ रहे हैं। हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। देश और दुनिया के सामने भारत को गौरवान्वित करने का अवसर प्रधानमंत्री जी के माध्यम से मिल रहा है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन 17 सितंबर से “सेवा पखवाड़ा अभियान” चलाने की घोषणा की है। यह अभियान गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।
महिलाओं के स्वास्थ्य की बड़ी योजना
मुख्यमंत्री ने कहा –
“देश की आधी आबादी हमारी माताएँ और बहनें हैं। यदि हमारी बहनें स्वस्थ रहेंगी, तो पूरा परिवार अपने आप सशक्त और खुशहाल होगा। पूरे प्रदेश में बहनों की सभी प्रकार की स्वास्थ्य जाँच की व्यवस्था की जा रही है।”
किसानों और रोजगार की नई दिशा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कपास किसानों और आदिवासी क्षेत्रों के रोजगार को लेकर बड़े ऐलान किए –
• मध्यप्रदेश में 6 लाख से अधिक किसान परिवार कपास की खेती करते हैं।
• धार और झाबुआ के आदिवासी अंचल में 1 लाख से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
• जब कपड़ा उद्योग की शुरुआत होगी तो 2 लाख से ज्यादा अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
• इससे प्रदेश और देश की पहचान विश्व पटल पर मजबूत होगी और भारतीय कपड़ा दुनिया भर में जाएगा।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंत में कहा –
“गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों – सभी की समृद्धि के द्वार अब खुल रहे हैं। स्वदेशी को अपनाना और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।”
publicfirstnews.com
