पब्लिक फर्स्ट। गौरिहार /छतरपुर। उदय अवस्थी।

मध्य प्रदेश के गौरिहार थाना क्षेत्र के घटरा गांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ आरोपी सुनील अहिरवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुए। आरोपी की सोशल मीडिया पर हथियार के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की।

इसी कार्रवाई में ग्राम गहबरा से केदर रजक को भी 12 बोर की देशी अद्धी और कारतूस सहित पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

इस अभियान का नेतृत्व एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे ने किया। पुलिस की यह कार्रवाई अवैध हथियारों के खिलाफ चल रही सख्त कार्यवाही का हिस्सा है, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिल रही है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply