भोपाल: मध्यप्रदेश ने दक्षिण भारत के उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में निवेश का न्योता दिया। शनिवार को हैदराबाद में आयोजित निवेश रोड शो और संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहली बार उद्योगपतियों से सीधे संवाद किया। इस दौरान राज्य को कुल 36,600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले, जो जमीन पर उतरने पर 27,800 युवाओं को रोजगार देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए पूरी व्यवस्था तैयार है और निवेशक राज्य में किसी भी प्रकार की अड़चन से मुक्त होकर काम कर सकते हैं। संवाद में निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा हुई, जिसमें उनके सुझाव और योजनाओं पर बातचीत की गई।
मुख्य निवेश प्रस्ताव देने वाली कंपनियां और क्षेत्रों में शामिल हैं:
- एक्सिस एनर्जी वेंचर्स – नवीकरणीय ऊर्जा (29,500 करोड़)
- एजीआइ ग्रीनपैक – पैकेजिंग (1,500 करोड़)
- विंटेज कोफो – फूड प्रोसेसिंग (1,100 करोड़)
- अनंत टेक्नालॉजीज – फार्मा एवं ट्रेडिंग (1,000 करोड़)
- ऑटोमेटरकी सॉल्यूशंस – ऊर्जा और कृषि (1,000 करोड़)
डॉ. यादव ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश औद्योगिक नीतियों को आसान बनाकर निवेश संवर्धन के लिए पहला राज्य बना है। इस संवाद के दौरान 18 नीतियों में बदलाव किए गए, जो सीधे उद्योग और व्यापार से जुड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने संवाद कार्यक्रम के बाद सीनको कंपनी के मुख्यालय का भी दौरा किया और वहां की प्रगति का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि राज्य का लक्ष्य निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
