HIGHLIGHTS FIRST :

  • खाचरौद को बड़ी सौगात
  • ₹74.35 करोड़ के विकास कार्य

खाचरौद | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खाचरौद दौरे पर रहेंगे, जहां वे 74.35 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एवं प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर 35.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। यह विद्यालय क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री 9 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का भूमि-पूजन भी करेंगे। इस भवन के निर्माण से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को लेकर आमजन में उत्साह देखा जा रहा है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply