उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस और विशेष संचालन समूह (SOG) को बड़े सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस तथा SOG की संयुक्त टीम ने अंतरजनपदीय (इंटर-डिस्ट्रिक्ट) चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी, कीमती सामान, बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह जिले के अलावा बाहरी जिलों में भी चोरी और मोबाइल, बाइक जैसी संपत्ति की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। घटना के खुलासे के बाद से शहर के व्यापारियों में राहत की भावना व्याप्त है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों और अन्य वारदातों से जोड़ने वाले नेटवर्क का पता लगा रही है।

बांदा कोतवाली और SOG टीम ने सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

मुखबिर सुचना पर परागी तालाब के पास चारों आरोपियों को दबोचा गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्न वस्तुएँ जब्त की हैं:

  • चोरी की नगदी
  • कीमती सामान और मोबाइल फोन
  • चोरी में प्रयुक्त बाइक
  • अवैध तमंचा एवं कारतूस

यह बरामदगी इस गिरोह की सक्रियता और गंभीरता को दर्शाती है।

मुख्य बाजार में हुई लाखों रुपये की चोरी के बाद व्यापारी दहशत और चिंता में थे। आरोपी गिरोह के पकड़े जाने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply