तराना: नगर में रविवार को सामाजिक एकता, समरसता और अखंडता के उद्देश्य से हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन तराना नगर के तीन स्थानों—माधव बस्ती, शिवाजी बस्ती और बजरंग बस्ती—में शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
सम्मेलन के उपरांत समरसता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों हिंदू नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया।
माधव बस्ती में कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और भारत माता पूजन से हुई। मंच पर उपस्थित संयोजक सुशील डोडिया, गजेंद्र पालोत्रा, द्वारकाधीश कुंड के 1008 रामेश्वरदास महाराज, और देवधाम लोध के पूज्यनीय बासाहब ने समाज को एकजुट रहने और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने का संदेश दिया।
मुख्य वक्ताओं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उज्जैन के मनीष गोयल और राष्ट्र सेविका समिति की डॉ. रेखा भालेराव ने बताया कि समाज में संस्कार और एकजुटता का निर्माण माताओं और परिवार से होता है। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू समाज को मतभेद भुलाकर संगठित होकर आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम में सांदीपनि विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अंत में भारत माता की आरती और समरसता भोज के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों और समाज के योगदानकर्ताओं ने इसे सफल बनाने में भूमिका निभाई।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
