पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे गांव जारधोबा में एक बार फिर वन्यजीवों का आतंक सामने आया है। एक आदमखोर तेंदुए ने 10 वर्षीय आदिवासी बालक पर हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना इतनी भयावह थी कि तेंदुआ बच्चे के शव को घसीटते हुए पेड़ पर ले गया और सिर धड़ से अलग कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक देव आदिवासी, पिता बहादुर आदिवासी, के माता-पिता खेत पर रखवाली कर रहे थे। बालक पास ही स्थित अपने दादा की झोपड़ी में उन्हें खाना देने के लिए निकला था। इसी दौरान घात लगाए बैठे भूखे तेंदुए ने रास्ते में ही बच्चे पर हमला कर दिया।
जब काफी देर तक बालक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान जो दृश्य सामने आया, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेंदुआ बच्चे को मारकर उसे पेड़ पर ले गया था। बाद में क्षत-विक्षत शव और कटा हुआ सिर पेड़ के नीचे बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व का अमला और पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू स्वयं मौके पर पहुंचीं। पूरे जारधोबा गांव में घटना के बाद मातम और दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब जंगली जानवरों ने इंसानों को निशाना बनाया हो। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद वन विभाग की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल मृतक बालक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वन विभाग द्वारा तेंदुए की तलाश और इलाके में निगरानी बढ़ाने की बात कही जा रही है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
