पब्लिक फर्स्ट । भोपाल

Shivraj Cabinet Today: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई। अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवराज कैबिनेट ने बड़ी घोषणाओं पर मोहर लगा दी है। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि सितंबर में गरीबों का बिजली का बिल जीरो आएगा। इसके साथ ही सावन के महीने में बहनों को मिलने वाला गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर –
भोपाल दक्षिण-पश्चिम हिस्से में नया बायपास बनाया जाएगा। सावन में घेरलू गैस सिलेंडर लेने वाली महिलाओं के बैंक खातों में 500 रुपए डाले जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सावन माह के सिलेंडर की राशि की प्रतिपूर्ति DBT (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के जरिए की जाएगी। सावन के माह में गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। बहनों के आधार से लिंक खाते में 500 रुपए प्रति सिलेंडर के मान से राशि का भुगतान किया जाएगा।


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे बताया कि जिनके उज्ज्वला कनेक्शन हैं, उनके बैंक खातों में तत्काल राशि डाल दी जाएगी। बाकी के फॉर्म भराने के बाद राशि डाली जाएगी। 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक गैस सिलेंडर लेने वालों को ही इसका फायदा मिलेगा।
गृहमंत्री ने बताया कि 31 अगस्त 2023 तक के सारे बढ़े हुए बिजली बिल स्थगित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दिए हैं। सितंबर में ये बिल जीरो आएंगे। अप्रैल 2023 में आग लगने से क्षतिग्रस्त हुए सतपुड़ा भवन के रेनोवेशन के लिए 167.59 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। करीब 3000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले भोपाल दक्षिण-पश्चिम बायपास से जबलपुर-नर्मदापुरम से इंदौर-मुंबई जाने वाले वाहनों की दूरी 25 किमी कम होगी। यह मार्ग भोपाल जिले के कोलार, नीलबड़-रातीबड़, रायसेन जिले के मंडीदीप और सीहोर जिले की लगभग 10 लाख आबादी को लाभ देगा। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.