पब्लिक फर्स्ट। अजमेर।
डॉ. के अकाउंट से एक लाख निकाले, दूसरी पीड़िता से पिता का दोस्त बनकर 20 हजार लिए
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत 2 युवतियों से ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने ही है। ठगों ने पीड़ित युवतियों के अकाउंट से विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए 1 लाख 20 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए। पीड़ितों की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस 1- क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पंचशील नगर बी ब्लॉक निवासी डॉक्टर दिव्या राठौर के द्वारा थाने पर शिकायत दी गई है। शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि 10 सितंबर को रात 9 बजे साइबर ठगों के द्वारा उनके बैंक अकाउंट से 20 ट्रांजैक्शन के जरिए 9995 हजार रुपए विड्रॉल कर लिए। इसकी शिकायत उनके द्वारा पहले साइबर सेल के 1930 नंबर पर दी गई थी। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस 2- प्रगति नगर कोटड़ा निवासी कविता राठौड़ ने शिकायत देकर बताया कि उसके फोन पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था, जिसके द्वारा उसे उसके अकाउंट में पहले 100 रुपए फिर 35 हजार रुपए डाले जाने की जानकारी मिली। बाद में फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे उसके पापा का नाम लेकर कहा कि आपके पापा ने आपके अकाउंट में 20 हजार रुपए डालने को कहा है, मैं उनका दोस्त हूं, बाद में उन्होंने कहा कि गलती से ज्यादा पैसे डाल दिए, आप वापस लौटा दो। पीड़ित युवती ने कॉलर की बातों में आकर उसके अकाउंट में 20 हजार रुपए पेटीएम से भेज दिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।