पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।

साल 2024 की चुनावी लड़ाई से पहले राज्यों के चुनाव एक बड़ी चुनौती हैं. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी कई चौंकाने वाले फैसले ले रही है. मध्यप्रदेश की पहली दो लिस्ट ने सूबे में खलबली मचा दी थी. इसके बाद तीसरी लिस्ट ने कई नेताओं के दिल की धड़कनें बढ़ा रखी थीं. अब कांग्रेस ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी इसमें कई दिग्गज नेताओं को उतारा गया है. कांग्रेस ने एमपी के लिए 144 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

पार्टी ने इंदौर की 9 विधानसभा में से 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। 3 सीटों को अभी होल्ड पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी होल्ड रखी सीटों पर दूसरी सूची में उम्मीदवार घोषित करेगी। कांग्रेस ने उन्हीं सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जहां भाजपा ने पहली दो सूची में टिकट दिए थे। यानी कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के इंदौर-3, इंदौर-5 और महू में उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। दोनों दलो मे किसकी किससे टक्कर आइये जानते है

विधानसभा – भाजपा – कांग्रेस

  • इंदौर-1 कैलाश विजयवर्गीय, संजय शुक्ला,
  • इंदौर-2 रमेश मेंदोला, चिंटू चौकसे,
  • इंदौर-4 मालिनी गौड़ राजा मंधवानी,
  • राऊ मधु वर्मा, जीतू पटवारी
  • सांवेर तुलसीराम सिलावट, रीना बौरासी,
  • देपालपुर मनोज पटेल, विशाल पटेल

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.