पब्लिक फर्स्ट। बड़वानी । विजय निकुम
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़वानी पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए मुस्तैदी के साथ खड़े है। मध्यप्रदेश के बड़वानी की बात करें तो पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पलसूद, पाटी एवम वरला पुलिस टीम ने अलग अलग जगहों पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 62 अवैध हथियार पकड़ बड़ी कार्यवाही की।
बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पुलिस विभाग की इस पूरी कार्यवाही की जानकारी स्वयं एसपी पुनीत गेहलोद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांझा की गई। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देशन में 200 पुलिस कर्मियो द्वारा अंतरराज्जीय चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग कर थाना वरला, पाटी एवम पलसूद के अलग अलग क्षेत्रों से 58 देशी कट्टे, और 4 पिस्टल जब्त कर अवैध हथियार खरीदने और बेचने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।