पब्लिक फर्स्ट I भोपाल

कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह की चुनाव आयोग में शिकायत की है। दरअसल इन दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश दौरे पर है। इसी कड़ी में आज वे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रवास पर थे। इस दौरान अमित शाह ने राजधानी भोपाल स्थित बड़े तालाब पर राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

अमित शाह की शिकायत

अपने मध्यप्रदेश दौरे के दौरान अमित शाह ने कई जनसभाएं और रैलियां की। लेकिन इसी दौरान आज कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। और भारतीय निर्वाचन आयोग से जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आग्रह किया है। जिसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी कांग्रेस पार्टी को जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.