पब्लिक फर्स्ट I धार। पकंज

 धार जिले की मनावर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मनवार के भानपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलन करने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने मंच पर हार पहना कर उनका स्वागत किया। स्वागत के पश्चात शिवराज सिंह चौहान ने मनावर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शिवराम कन्नौज के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।

अपने सम्बोधन के दौरान CM शिवराज ने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का मंच से जिक्र किया, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहन बेटियों का सम्मान करना जानती है कांग्रेस के नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बहन बेटियों को आइटम कहते हैं । वहीं उन्होंने लाडली बहन योजना का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों सुन लो 3 हज़ार रुपया कर दूंगा, चुपके से पैसा क्यों डालूंगा, डंके की चोट पर डालूंगा और जब तक जिऊंगा मेरी सांस बहन और बेटियों के लिए चलेगी।

बताओ मैं मुख्यमंत्री हूं या भैया सगा भैया हूं या सौतेला भैया

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 15 महीने आई थी तो कमलनाथ ने लैपटॉप छीन लिया था अब मैं अगले 5 साल प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा वहीं रसोई गैस का सिलेंडर भी 450 रुपये में दूंगा और बिजली का बिल भी 100 रुपये महीना ही आएगा। मैंने जितना काम किया है कांग्रेस ने किया क्या, प्रधानमंत्री ने जितना काम किया है उतना किसी ने किया क्या, कांग्रेस ने 15 महीने में सारी योजनाएं बंद कर दी थी फिर से भाजपा को जितना चाहिए। कांग्रेस के बहकावे में तो नहीं आयेंगे ।
मंच से मनावर के प्रत्याशी शिवराम कन्नौज को जिताने की अपील करते नजर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

1 Comment