पब्लिक फर्स्ट I दिल्ली

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को अब पूरा एक माह हो चूका है, लेकिन अब तक इस युद्ध विराम के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे। बल्कि हार्ट बीतते समय के साथ दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि इजराइल हमास युध्द के 31वें दिन इजराइल ने गाजा पट्टी को 2 टुकड़ों में बांट दिया है। जिसके बाद से ही दुनिया दो टुकड़ों में बट गई है। एक पक्ष इजराइल के साथ है और दूसरा गाजा के नागरिकों के साथ है।

गाजा के 2 टुकड़े करने के बाद इजराइली सेना ने कहा कि उनकी सेना ने पूरी रात अस्पतालों के आसपास भारी बमबारी की है। जिसके कारण कुछ समय के लिए गाजा में तीसरी बार पूरी तरह कनेक्टिविटी बंद हो गई थी। इजराइल का दावा है कि जंग शुरू होने के बाद ऐसा तीसरी बार हुआ है जब गाजा में इंटनेट सर्विस पूरी तरह ठप्प हो गई हो। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू  ने अपने सैनिकों का हौंसला अफजाही करते हुए कह जब तक जीतेंगे नहीं रुकेंगे नहीं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.