पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में खरीफ उर्वरक व्यवस्था और रबी बोवनी की स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले दो-तीन दिन में प्रदेश में वर्षा की संभावना है, इसके बाद उर्वरक की मांग बढ़ेगी ,अतः सभी केंद्रो पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता और उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आंतरिक वितरण पर निगरानी की व्यवस्था सजग और सुचारू रूप से जारी रहे।

बैठक में जानकारी दी गई की अब तक रबी फसल की 81 लाख 71 हजार हेक्टर क्षेत्र में बोवनी हो चुकी है, जो गत वर्ष से 5.33 प्रतिशत अधिक है।

मुख्यमंत्री चौहान ने यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी की संभाग वार उपलब्धता , विक्रय तथा शेष स्टॉक की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

बैठक में बताया गया कि उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। विपणन संघ के 422 विक्रय केंद्र संचालित हैं, विपणन सहकारी समितियां के 154 विक्रय केंद्रो से नगद उर्वरक विक्रय आरंभ किया गया है। विपणन सहकारी समितियां द्वारा अतिरिक्त 92 विक्रय केंद्र आरंभ किए गए हैं और किसानों को लाइन से बचने के लिए टोकन व्यवस्था की जा रही है। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.