पब्लिक फर्स्ट | तेल अवीव |

हमास ने सीजफायर के तीसरे दिन यानी 26 नवंबर को बंधकों के तीसरे बैच में 14 इजराइलियों को आजाद किया। इसमें एक रूसी नागरिक है। आजाद हुए 14 इजराइलियों में 4 साल की अमेरिकी-इजराइली एविगेल इदान और 84 साल की अल्मा अव्राहम भी शामिल हैं। वहीं, इजराइल ने भी 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।

वेस्ट बैंक में रह रहे इजराइली लोग वहां के फिलिस्तीनी लोगों की जमीन छीन रहे हैं और उन पर कब्जा कर रहे हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनियों के घरों को जलाया जा रहा है। वहां हिंसा की जा रही है।

वहीं, जंग के बाद से इजराइली सेना वेस्ट बैंक में रेड कर रही है। इसी बीच वहां रह रहे इजराइली फिलिस्तीनियों के साथ मारपीट भी कर रहे हैं। रेड की वजह से लोगों और सैनिकों के बीच झड़पें हुईं। इसमें वेस्ट बैंक में रह रहे 237 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। वहीं 2800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कई कैदियों ने बताया है कि हमास ने उन्हें भूखा रखा। रोज खाना नहीं दिया, जो दिया वो काफी नहीं था। ठीक से खाना नहीं मिलने की वजह से कई बंधकों का वजन 5 किलो तक कम हुआ है। हालांकि, रिहा हुए बंधकों को कहीं चोट के निशान नहीं हैं, उन्हें इजराइल ने स्वस्थ बताया है। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.